अवैध बजरी खनन रूकवाने हेतु ग्रामीणों ने विशेषाधिकारी अधिकारी खजान सिंह को दिया ज्ञापन

0

केकड़ी 18 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)। खारी नदी के किनारे चारागाह भूमि से अवैध बजरी खनन रुकवाने हेतु ग्राम पंचायत सदारी के राजस्व ग्राम नयागांव (मालियान) के ग्राम वासियों ने विशेष अधिकारी खजान सिंह को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि उक्त नदी में बरसात का पानी आता है जिसके किनारे ग्राम की चारागाह भूमि है। जिस पर दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा काश्त व अवैध बजरी खनन हो रहा है। ग्रामवासियों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी अवैध बजरी का खनन नहीं रूक रहा है। जबकि खसरा नं भू विज्ञान विभाग पत्र क्रमांक – निद/प-2 / व्यास / बजरी दोहन / खार पार्ट 6 / 641.6.12/ 28/6/2023 के अनुसार बजरी दोहन पूर्णतया प्रतिबन्धित है तथा विश्षधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया की अवैध बजरी दोहन को बन्द करवाकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवावे जिससे आम नागरिकों को राहत प्रदान होकर चारागाह भूमि व नदियों का बचाव कर किया जा सके। ज्ञापन देने के दौरान कालूराम माली, धनराज माली, प्रेमचंद मीणा, रंजीत, राजेंद्र, शैतान, बद्री लाल, कैलाश, मनोहर लाल, गोपाल, हीरालाल, सत्यनारायण, लालाराम, सोहनलाल, मगन, कैलाश, धर्मराज, पिंटू, गोवर्धन, सौदान, किशन लाल सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page