भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की प्रेरणा से हुआ नेत्रदान,आंखें देख सकेगी पर फिर से दुनिया
केकड़ी 16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर में जयपुर रोड शास्त्री नगर निवासी श्रीमती रतन कवर पत्नी श्रीमान गोविंद सिंह के निधन होने पर श्रीमती रतन कंवर के पुत्र विजय सिंह ने निर्णय लिया कि उनकी माता जी की आंखें किसी की जिंदगी को रोशन कर सकती है किसी की आंखों में भी दे सकती है उन्होंने आंखें दान करने की इच्छा जाहिर की और किसी और उद्देश्य को लेकर उन्होंने भारत विकास परिषद के संरक्षक श्री रामनरेश विजय को इस संबंध में सूचना दी। सूचना मिलते ही श्री रामनरेश विजय ने आई बैंक सोसाइटी के डॉ भरत शर्मा से संपर्क किया डॉक्टर शर्मा अपनी टीम कुलदीप शर्मा व अन्य सदस्यों के साथ आकर आंखो की कॉर्निया निकालने कार्य को संपादित किया।
गौरतलब है भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा इस वर्ष यह तीसरा नेत्रदान है,परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी मृत्यु होने पर आप मुझसे संपर्क करें ताकि उसके परिवार वालों को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर सकूं और किसी बिना आंखों वाले आदमी के जीवन को ज्योति मिल सके, आज के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्ति दिवंगत श्रीमति रतन कंवर की आंखों से जहान को देख सकेंगे । नेत्रदान करने पर उनकी सोच और कार्य की सराहना की जा रही है।