1 July 2025

केकड़ी विधानसभा क्षैत्र के इन गांव और कस्बों को लाइब्रेरी,कक्षा कक्ष और ओपन जिम के लिए मिली 12.20 करोड़ की सौगात

0
Picsart_23-07-16_13-55-01-900

केकड़ी 16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर से सौगात मिली है । अध्ययन सुविधाओं के लिए लाइब्रेरी और स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम की सौगात मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की DMFT योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में वित्त विभाग की मैनेजिंग कमेटी एवं गवर्निंग काउन्सिल की बैठक में अनुमोदित इन विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है ।क्षेत्र के लोगो ने इन विकास कार्य को लेकर खुशी जाहिर की है तथा संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

  • इन विद्यालयों में लाइब्रेरी की व्यवस्था

महात्मा गांधी रा. वि. फतेहगढ में लाईब्रेरी सुविधा, राजकीय उच्च मा.वि. सातोलाव सरवाड़ में लाईब्रेरी सुविधा,महात्म गांधी रा. वि. सराना लाईबेरी सुविधा,महात्मा गांधी रा. वि. स्यार में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय. उच्च मा.वि. हिंगोनिया सरवाड़ में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय. उच्च मा. वि. गोयला में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा.वि. केबानिया में लाईब्रेरी सुविधा,महात्मा गांधी रा. वि. विजय द्वारा में लाईब्रेरी सुविधा, के लिए प्रत्येक विद्यालय को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए।

राजकीय उच्च मा. वि. केकड़ी में लाईब्रेरी सुविधा, राजकीय उच्च मा. वि. कादेड़ा में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा. वि. बघेरा में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा. वि. जूनिया में लाईब्रेरी सुविधा,रा. उच्च मा. वि. अजगरा में लाईब्रेरी सुविधा,रा. उच्च मा. वि. प्रानहेड़ा में लाईब्रेरी सुविधा,रा. उच्च मा. वि. देवगांव में लाईब्रेरी सुविधा,रा. उच्च मा.वि. मेवदाकलां में लाईब्रेरी सुविधा,महात्मा गांधी रा. वि. पायलेट केकड़ी में लाईब्रेरी सुविधा,रा उच्च मा.वि. सलारी में लाईब्रेरी सुविधा, के लिए प्रत्येक विद्यालय को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए।

राजकीय उच्च मा.वि. शेरगढ़ में लाईब्रेरी सुविधा, राजकीय उच्च मा.वि. धुंधरी में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा.वि. पारा में लाईब्रेरी सुविधा, में प्रत्येक के लिए 12.50 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी ।

राजकीय उच्च मा.वि. घटियाली में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा.वि. सदारा में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा.वि.नापाखेड़ा में लाईब्रेरी सुविधा, राजकीय उच्च मा.वि. अलोली में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय. उच्च मा.वि. टांकावास में लाईब्रेरी सुविधा,राजकीय उच्च मा. वि. गोरधा में लाईब्रेरी सुविधा, राजकीय उच्च मा.वि. कालेड़ा कंवरजी में लाईब्रेरी सुविधा के लिए प्रत्येक में 2.50 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।

  • यहां बनेगा ओपन जिम

राजकीय. उच्च मा.वि. केकड़ी में ओपन जिम का कार्य,राजकीय. उच्च मा.वि. कादेड़ा में ओपन जिम का कार्य, राजकीय उच्च मा.वि. बघेरा में ओपन जिम का कार्य के लिए प्रत्येक के लिए ₹5 लाख की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।

  • कक्षा कक्ष का निर्माण

रा. उच्च मा. वि. इन्द्रपुरा में 01 अति कक्षा कक्ष का निर्माण रा. उच्च प्रा. वि. सूरजपुरा में 01 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण 12.54 लाख,राजकीय. उच्च मा. वि. धून्धरी में 01 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण12.54 लाख।रा. उच्च मा. वि. आलोली में 02 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण25.08 लाख,रा. उच्च मा.वि. कालेडा कंवरजी में 01 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण12.54 लाख,रा. उच्च मा.वि. कुशायता में 02 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण25.08 लाख,शहीद देवास. बा. उच्च मा. वि. मेहरूकलां में 02 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण रा. उच्च मा.वि. मीणों का नयागांव में 02 अंति कक्षा कक्ष का निर्माण25.08 लाख,रा. प्रा. वि. मेहरूखुर्द में 01 अति. कक्षा कक्ष का निर्माण12.54 लाख,रा. उच्च प्रा. वि. चान्दथली में 01 अति कक्षा कक्ष का निर्माण12.54 लाख,रा. उच्च प्रा. वि. श्योका का खेड़ा में 01 अंति, कक्षा कक्ष का निर्माण 12.54 लाख रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page