केकडी सदर थाना स्टाप व भाविप के सदस्यो ने किया पौधरोपण

0

केकड़ी 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) केकड़ी शहर का सेवा कार्य में अग्रणीय संगठन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी एवम केकड़ी सदर पुलिस थाना के स्टाप के सदस्यो एवम पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण प्रकल्प के तहत आज पौध रोपण का कार्य किया गया । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि केकड़ी के सावर रोड स्थित नवीन केकड़ी सदर पुलिस थाना के लिए आवंटित भूमि पर आज 20 पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरुवात की गई और इसी भूमि परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए जाएंगे, केकड़ी सदर थाना अधिकारी सीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि आज प्रातः ही समस्त स्टाफ के साथ नवीन सदर थाना के लिए आवंटित भूमि पर पहुंच कर  छाया व फलदार पोधे लगाए गए । शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पोधे अवश्य लगाना चाहिए जिससे पर्यवार्ण शुद्ध रहता है, ताजी हवा मिलती ह , आने जाने वाले राहगीरों और खुले में विचरण करने वाले पशुओं व प्राणि मात्र  को उचित्व छाया मिलती ह । पोधो की पूर्ण रूप से देख रेख की जाएगी और समय समय पर पानी भी पियाला जायेगा । इस पौधरोपण अभियान में केकड़ी सदर थाना के एएसआई उगम सिंह , हेड कांस्टेबल संपत राज , कांस्टेबल केदर सिंह , दिनेश कुमार, सुरेंद्र, लाला राम, उदय शंकर, नीरज, रामराज, रंगलाल व भारत विकास परिषद    के, सचिव दिनेश वैष्णव , कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, समाजसेवी रामगोपाल सैनी  शोभाराम  माली उपस्थित रहे व अपनी सेवाए प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page