लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का किया स्वागत

केकड़ी 13 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में सावर रोड पर स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी में गुरुवार 13 जुलाई को सत्र 2023/24 के प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत और सत्कार किया गया।कालेज के संरक्षक डॉ आदित्य उदयवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया उन्होन छात्र छात्राओं को पढ़ाई रूपी गंभीरता का गहना धारण करने को प्रेरित किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र, छात्राओं ने नव प्रवेशित के छात्र छात्राओं का तिलक और माला पहना कर मुंह मीठा करवाया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ,व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी, लाल चंद साहू,आशीष लक्षकार, प्रह्लाद कुमावत, दुर्गा लाल कुमावत, भागचंद चौधरी,अनिल वर्मा, अम्बा लाल, सुरेश कुमावत, मनराज गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा जितेंद्र शर्मा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
