विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के गठन पर जांगिड़ समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बघेरा 12 जुलाई ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत 10 जुलाई 2023 को एक आदेश जारी कर राजस्थान विश्वकर्मा कौशल विकास होगा गठन किया गया । राजस्थान सरकार कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग जयपुर द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2023 को आदेश (कमांक: एफ RSLDC Vishvakarma Board/2023-24) जारी कर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अन्तर्गत लकड़ी एवं धातु के कार्यों से संबंधित संचालित किये जाने वाले कौशल विकास कार्यक्रमों के बेहतर समन्वय एवं समीक्षा हेतु “विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड” का गठन किया गया है। बोर्ड के गठन को लेकर जांगिड़ समाज बघेरा के प्रकाश जांगिड़,भागचंद जांगिड़, कालू जांगिड़,प्रहलाद जांगिड़ ओम प्रकाश जांगिड़,दिनेश जांगिड़,देवगांव से गणेश जांगिड़,मनीष जांगिड़ आदि लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड का गठन कब हुआ? विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड में कितने सदस्य है ? – डॉ ज्ञानचन्द जाँगिड़ – https://go.shr.lc/44AsVPK