गुलगांव में आयोजित हुआ राजस्थान कृषि श्रमिक कौशल विकास का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
केकड़ी 10जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/द्वारका प्रसाद की रिपोर्ट) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव में 10 जुलाई को राजस्थान कृषि श्रमिक कौशल विकास का दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया | इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत कोहडा, पारा, गुलगांव की उपस्थिति 30 महिला कृषकों ने भाग लिया । शिविर में सर्वप्रथम सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी प्रह्लाद कुमार पारीक ने उपस्थित महिला कृषकों को विभाग द्वारा आवंटित मॉडल नंबर 3 ( पोली हाउस शेड नेट हाउस सरक्षित खेती आदि के बारे में विस्तार से बताया |इसके पश्चात सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी दुर्गा लाल कुम्हार, प्रगतिशील कृषक जगदीश जी लोधा, रमेश जी माली ( पारा ) आदि ने पोली हाउस,खेत तैयार करने, ड्रिप सिचाई विधि से पोषक तत्व प्रबंधन, पोध तैयार करने, गुलाब की खेती व कलम तैयार करने, खरीफ फसलों आदि के बारे में बताया और स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक रुक्मणि खंगारोत ने विभागीय योजनाओ तारबंदी, फार्मपोंड, पाइपलाइन, फवारा सयंत्र, वर्मीकम्पोस्ट खाद आदि के बारे मे जानकारी दी |इस प्रशिक्षण में पंचायत समिति सदस्य रवीन्द्रप्रताप सिंह, ग्रामीण विकास अधिकारी सुरजीत मीना, पंचायत सहायक शैतान मीना,द्वारका प्रसाद जी चंदेल प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन सहायक कृषि अधिकारी बृजेश कुमार मेघवंशी ने किया ।