वनवासी कल्याण परिषद जिला शाखा केकड़ी की बैठक का हुआ आयोजन
केकड़ी, 9 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में रविवार 9 जुलाई को वनवासी कल्याण परिषद जिला शाखा केकड़ी की बैठक का आयोजन अजमेर रोड स्थित पावर ट्रेक कंपनी पर हुआ जिसमैं अध्यक्षता रामप्रकाश जी अग्रवाल प्रदेश नगरीय कार्य प्रमुख , भीलवाड़ा व विशिष्ठ अतिथि दिवाकर जी जावा जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा एवं संयोजक व संरक्षक अशोक कुमार जी शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
अग्रवाल ने वनवासी लोगो के धर्म परिवर्तन को रोकने हेतु जरूरी कदम उठाने के लिए सुझाव व मार्गदर्शन दिए तथा सनातन धर्म को बचाने के लिए विशेष जागृति समाज में लाने के लिए प्रेरित किया।
अशोक शर्मा ने गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने हेतु अपील की ताकि अन्य धर्म के लोगों द्वारा प्रलोभन देकर आदिवासी लोगो का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है जिसमें धर्म परिवर्तन पर रोक व कमी आ सके।
दिवाकर ने भीलवाड़ा की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला और लोगों को प्रेरित किया।
बैठक में सर्व सहमति से वनवासी कल्याण परिषद जिला शाखा केकड़ी का गठन किया गया जो निम्नानुसार है
जिला अध्यक्ष गोपाल लाल वर्मा,
उपाध्यक्ष महेंद्र पारीक, सचिव पवन गौतम, सह सचिव एडवोकेट मुरलीधर, कोषाध्यक्ष जयराज शर्मा, सदस्य आनंदी राम सोमानी, रामनिवास छिपा, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, हरीश गोपालन, विष्णु शर्मा, रामनिवास जैन, पंकज होतचंदानी।
जिलाध्यक्ष गोपाल वर्मा ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा सनातन धर्म के लोगों को धर्मपरिवर्तन न करने की अपील की गई ।