कृष्णानंद तिवाड़ी के वृक्षोत्सव कार्यक्रम का आगाज़ कल, नि:शुल्क बांटे जायेंगे हजारों पौधे
केकड़ी 9 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आओ पौधारोपण करें. हर वर्ष की भांति केकड़ी के समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज कल दिनांक 10 जुलाई से प्रारंभ करेंगे. इस वर्ष इस अभियान का नाम वृक्षोत्सव रखा गया है. वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में इस तरीके के काफी सामाजिक और प्रकृति संरक्षण के कार्य किये जाते रहे है. जिसमें मुख्यत: केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क हजारों पौधे बांटना और बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधना रहता है. हर वर्ष कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा हजारों की संख्या में यह कार्य संपादन होता है. कृष्णानंद तिवाड़ी राजनीतिक तौर पर भी लम्बे समय से सक्रिय है. क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख विधायक दावेदारों में कृष्णानंद तिवाड़ी का नाम आता है. कृष्णानंद तिवाड़ी का इस तरीके से सामाजिक कार्य करने के पीछे लक्ष्य है आम जन को प्रकृति और सामाजिक कार्य की उपयोगिता समझाना और जनता को प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक करना.।
फलदार पौधे रहेंगे आकर्षक का केंद्र –
इस बार कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा 51 हज़ार पौधे बांटने का लक्ष्य रखा है. जिसमें मुख्यत: फलदार और छायादार पौधे के साथ साथ 25 तरह के पौधे उपलब्ध रहेंगे. इस अभियान के अंतर्गत कृष्णानन्द तिवाड़ी के अजमेर रोड स्थित कार्यालय कृष्णा गैस एजेंसी पर रखा गया है. जिसमें आने वाले लोगों को नि:शुल्क पौधे दिए जायेंगे. पौधे के संरक्षण करने वालों को पुरुष्कृत भी किया जाएगा.