भाजपा शहर मंडल ने मनाई जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

केकड़ी 06जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) प्रखर राष्ट्रवादी व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती भाजपा शहर मण्डल द्वारा आज समारोह पूर्वक मनाई गई।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने डॉ मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की व डॉ मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा का संकल्प लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान देशभक्त प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के धनी थे तथा देश सेवा का जज्बा उनमें कूट-कूट कर भरा था जय भारत के तत्कालीन केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री थे लेकिन कश्मीर पर पंडित नेहरू असहमति होने के कारण उन्होंने उनके मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर कश्मीर समस्या के लिए आंदोलन प्रारंभ किया वह एक देश में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे का नारा देकर पूरे देश में जन जागरण अभियान चालू किया वह इसी के तहत कश्मीर में जारी परमिट राज के खिलाफ उन्होंने जोरदार आंदोलन करते हुए बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश करने का सभी से आह्वान किया इसी घटनाक्रम के दौरान सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और वही रहस्यमय परिस्थितियों में उनका देहांत हो गया ऐसे त्यागी तपस्वी अमर बलिदानी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर की समस्या उसी समय पहचान कर ली थी कि भविष्य में यह भयंकर नासूर बनेगी जॉन की बात सही साबित हुई वह कश्मीर के इस व्यवस्था के कारण हजारों निर्दोष लोग मारे गए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी भावनाओं को समझते हुए कश्मीर में आतंकवाद अलगाववाद का कारण बनी धारा 370 को समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लिया इसके बाद कश्मीर घाटी में अमन चैन स्थापित हुआ है आज उनकी जयंती पर हम उनको हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।इसके पश्चात गौशाला में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका,केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, महामंत्री रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत व कमल सांखला, भाजपा नेता मिथलेश गौतम,एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश नायक किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, ओबीसी मोर्चा संयोजक विनोद गोठरवाल,आईटी प्रकोष्ठ के अमन चौधरी,निरंजन सिंह,दिनेश साहू,युवा मोर्चा जिला महामंत्री देववृत सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।