विश्व ज़ूनोज़ दिवस पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी,केकड़ी में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

केकड़ी 6 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी, अजमेर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा “World Zoonoses Day” 06 जुलाई 2023 को जागरूकता कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. अर्चना दुबे, सहायक आचार्य (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) ने पशु-पक्षियों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों, उनके लक्षणों एवं फैलने के तरीकों के बारे में अवगत कराया। साथ ही डॉ. डेजी भारद्वाज, सहायक आचार्य (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) द्वारा इन बीमारियों से बचाव, रोकथाम तथा इस संबंध में होम्योपैथी की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के सभी विभागों के आचार्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा संबंधित विषय पर विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए Zoonotic बीमारियों के बचाव, रोकथाम तथा संबंधित उपचार के लिए सामाजिक जागरूकता का मार्गदर्शन दिया। “World Zoonoses Day” कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अर्चना दुबे एवं डॉ. डेजी भारद्वाज द्वारा इस मौके पर उपस्थित सभी सह/सहायक आचार्य को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।