गुरू पूर्णिमा पर्व पर पाराशर समाज केकड़ी द्वारा महर्षि वेद व्यास जंयति धूमधाम से मनाई
केकड़ी 4 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) सोमवार 04 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पुरानी केकड़ी स्थित कुंज मंदिर परिसर में पाराशर समाज केकड़ी द्वारा महर्षि वेद व्यास जयंति और गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें सर्वप्रथम महर्षि वेद व्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना राकेश पाराशर व घनशयाम पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार से करवाई गई। महर्षि का पूजन कैलाश पाराशर, ओमप्रकाश पाराशर, रवीन्द्र पाराशर, श्यामसुन्दर पाराशर ने करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वयोवृद्व बजरंग लाल पाराशर द्वारा की गई। तत्पश्चात समाज के प्रबुद्वजनों श्याम सुन्दर, घनश्याम पाराशर, अध्यक्ष गोविन्द पाठक, मनोज पाराशर, राजेन्द्र पाराशर, मातृ शक्ति में प्रज्ञा पाराशर एवम् युवाओं द्वारा गुरू पूर्णिमा पर्व का महत्व बताया जिसमे महर्षि वेद व्यास की जीवनी और उनके द्वारा विश्व को दिये ज्ञान, और उनके द्वारा रचित महाभारत, श्रीमद भागवत गीता, वेद, उपनिषद, पुरान आदि ग्रन्थों के बारे में बता कर समाज को गौरव का भान कराया एवं साथ ही समाजोत्थान के बारे में विचार व्यक्त किये। मंच संचालन सुदेश कुमार पाराशर द्वारा किया गया। अंत में महर्षि वेद व्यास जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात समाज बन्धुओं द्वारा सामुहिक सहभोज का आनन्द लिया। अंत में रवीन्द्र पाराशर द्वारा समाज बन्धुओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजेश पाराशर, सुनील पाराशर, जामवंत पाराशर, मुकेश पाराशर, नंदकिशोर पाराशर, बंशीलाल पाराशर, सुरेश पाराशर, शास्त्रविशाल पाराशर, प्रदीप पाठक , लक्की पाराशर, अरूण पाराशर, पीयूष, गजेन्द्र पाराशर, शिवकुमार पाराशर, गोपाल पाराशर, दिनेश पाठक, डा. सुनील पाराशर, डा. किशनगोपाल पाराशर, ब्रजराज पाराशर, रामपाल पाराशर, ज्योतिस्वरूप पाराशर, दुर्गेश पाराशर, सर्वदमन पाठक, ओमप्रकाश पाराशर, राधेशयाम पाराशर, अभिषेक पाराशर एवं समस्त समाज बंधुगण उपस्थित हुए।