सहावर संघर्ष समिति के लोगो ने राष्ट्रपति के नाम सावर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

सावर 03 जुलाई ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बें में आज सहावर संघर्ष समिति के लोगो ने भीम आर्मी चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रावण के हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने और चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर राष्ट्रपति के नाम सावर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। द्वारका प्रसाद चंदेल ने बताया कि पिछले 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी जिसमें वह घायल हो गए,गनीमत रहेगी उनकी जान बच गई जिसको लेकर समस्त दलित और पिछड़े वर्ग में भारी आक्रोश है । 

उन्होंने बताया कि रावण दलितों के उभरते हुए युवा नेता है और हमेशा दलित वर्ग के लिए न्याय दिलाने हेतु संघर्षरत  है ,पिछड़े वर्ग की आवाज को हमेशा उठाते रहते हैं, जब भी दलित वर्ग पर कोई भी अन्याय अत्याचार होता है तो भाई चंद्रशेखर न्याय के लड़ाई लड़ते हैं । ज्ञापन में  प्रशासन से अनुरोध किया है कि हमलावरों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार करें और सजा दिलाएं । इसके साथ ही हमारे भाई चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।  ज्ञापन देने के दौरान सहावर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया ,उपाध्यक्ष उमेद सिंह दीदावत ,संरक्षक  सूरजकरण  मालावत, भीम सेना अजमेर जिला सचिव द्वारका प्रसाद चंदेल, मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष अकबर अली बागवान, विनोद पवार ,गोविंद मालावत, विनोद खटीक,गुलगांव भीम आर्मी अध्यक्ष बनवारी झारोटिया, घटियाली भीम आर्मी अध्यक्ष फूलचंद बेरवा,राकेश रेगर सदारा, अजय पवार, कालूराम रेगर, पूर्व cr मांगीलाल धोबी, भेरूलाल डांगरीवाल सहित बहुजन समाज के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।(द्वारका प्रसाद चंदेल की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page