राज्य प्रभारी विजय लक्ष्मी के आतिथ्य में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति जिला केकड़ी ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

0

केकड़ी 03 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आज कस्बे में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति जिला केकड़ी द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला पतंजलि योग राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी और विशिष्ठ अतिथि परमजीत कौर महिला पतंजलि अजमेर जिला प्रभारी थी। पतंजलि और योग समिति जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता की।

पतंजलि योग समिति अजमेर जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर पतंजलि योग समिति केकड़ी के सभी योग साधकों ने वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी के सानिध्य में सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में योगाभ्यास किया। 

उद्बोधन :इस कार्यक्रम के तहत यज्ञ के ब्रह्मा यज्ञ मुनि के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ अग्निहोत्र किया। सोनी ने अपने उद्बोधन मैं बताया कि गुरु का सम्मान करना प्रत्येक शिष्य का नैतिक दायित्व हे। यह हमारे देश की प्राचीनतम परंपरा है जिसका हम सभी निर्वहन कर रहे है।

राजस्थान में आदर्श योग क्लास का दिया दर्जा : महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी ने केकड़ी के गांधी पार्क में संचालित होने वाली नियमित योग कक्षा को अद्भुत कक्षा बताते हुए इसे राजस्थान में आदर्श योग क्लास का दर्जा दिया। उन्होंने गांधी पार्क योग क्लास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

केकड़ी जिला कार्यकारिणी का गठन की घोषणा : इस दौरान केकड़ी जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया ,जिला प्रभारी के पद पर रक्षा विजय, सह जिला प्रभारी वंदना अलुदिया महामंत्री रिंकू विजय, सगठन मंत्री अनिता राठी, कोषाध्यक्ष सीमा शाह को सर्वसम्मति से मनोनीत किया तथा शेष पदों की कार्यकारिणी विस्तार के लिए रक्षा विजय को जिम्मेदारी सौंपी गई।

वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें गुरु के प्रति सदैव कृतज्ञ भाव रखना चाहिए। गुरु ही हमे सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।

इन्होंने दी अपनी उपस्थिति : अग्निहोत्र के दौरान आर्य समाज के कपूर चंद सोनी, तेजमल पवार, कमलेश कुमार माली, हेमराज नायक, मनीष कुमार नामा, रवि कुमार बोयत का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान महिला पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी, पतंजलि योग समिति अजमेर जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, महिला पतंजलि योग समिति अजमेर प्रभारी परमजीत कोर दुआ, वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी, महिला पतंजलि योग समिति केकड़ी जिला प्रभारी रक्षा विजय, भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी विष्णु प्रकाश पारीक सहित वरिष्ठ योग साधक सोहन लाल सिसोदिया, हरनारायण मंत्री, राधेश्याम झंवर, डॉ रामावतार स्वर्णकार, राजेन्द्र विजय, रामचंद्र जेठवानी, पदम सांखला, नोरत मूंदड़ा, भगचंद विजय, सुरेश शर्मा, मुरारी गर्ग, प्रदीप कारिहा, संजय तंवर, भंवर लाल सोलंकी, भोजराज धनजानी, सत्यनारायण चौधरी, चिराग विजय, दीपक मित्तल, दीपक कारिहा, नंदलाल सैनी, राधेश्याम बाहेती सहित कई अन्य महिला पुरुष योग साधक मौजूद थे। 

तुलसी और गिलोई का वितरण:कार्यक्रम के पश्चात सभी योग साधको को तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page