बिलावटीया खेडा़ गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत समुदाय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जूनिया 03 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती गांव बिलावटीया खेड़ा में आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजस्थान महिला कल्याण मंडल, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अन्तर्गत सोमवार को बिलावटीया खेडा़ गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत समुदाय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रणजीत सिंह ने बताया कि उप सरपंच विनोद धाकड़ के नेतृत्व में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी एवं पोस्टर चस्पा किए गए। उप सरपंच विनोद धाकड़ ने कहा कि जागरूकता एवं समझाइश से बाल विवाह रूकवाये जा सकते हैं। बाल विवाह होने के बाद बाल विवाह को निरस्त करवाने का प्रावधान भी है जिसके लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। इस दौरान बच्चों की शिक्षा और काबिलियत पर जोर दिया गया। अधिकतर बाल विवाह के रिश्ते आगे जाकर टूटने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए बाल विवाह की जल्दबाजी नहीं करें। रणजीत सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों एवं बच्चों से शपथ पत्र भरवाये गये सभी को बाल विवाह से बच्चों एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर जानकारी दी। लड़की की उम्र 18 एवं लड़के की उम्र 21 होने के बाद विवाह करवाना चाहिए। इस दौरान उप सरपंच विनोद धाकड़,सांवर लाल कीर,दिनेश कुमार कीर आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।