एकलव्य एकेडमी सरसडी में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

केकड़ी 03 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सरसडी में एकलव्य एकेडमी में सोमवार 03 जुलाई गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलित कर तिलक लगा कर किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर कार्यक्रम मुंह मीठा करवाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशा वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर दैनिक भास्कर द्वारा चलाई जा रही “पेड एक जिन्दगी” जिसमे तुलसी के बीज युक्त दैनिक भास्कर प्रति भी छात्रों को दी गई | अखबार की प्रति का सहयोग रमेश चन्द्र अग्रवाल दैनिक भास्कर वितरक ने सहयोग किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार वर्मा, आशा वर्मा, सूरज, माया, बच्छराज मोजूद थे।