भाजपा शक्ति केंद्र मेहरूकला व पिपलाज की सामूहिक बैठक हुई सम्पन्न
केकड़ी 02 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)आज भारतीय जनता पार्टी बावन माता मंडल सावर के शक्ति केंद्र मेहरू कला व शक्ति केंद्र पिपलाज की सामूहिक बैठक वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण मेहरू कला। शक्ति केंद्र सावर और शक्ति केंद्र कुशायता की सामूहिक बूथ अध्यक्ष बैठक बावन माता मंदिर प्रांगण सावर मे सम्पन्न हुई उक्त बैठक के मुख्य अतिथि अल्पकालीन प्रदेश विस्तारक प्रीत ठाकुर व बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कालूराम माली पूर्व सैनिक ने की बैठक में अतिथि पूर्व प्रधान और जिला कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सिंह शक्तावत, पंचायत राज प्रकोष्ठ संयोजक विजय प्रताप सिंह शक्तावत सरपंच संघ प्रदेश सचिव गोविंद जैन सरपंच सदारा,जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, ने की भारतीय जनता पार्टी की बूथ संरचना को मजबूती प्रधान करने के लिए उक्त बैठक का आयोजन कर सभी बूथों पर समिति को कार्य विभाजन कर विभिन्न कार्यों के लिए बूथ पर अलग-अलग कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर पर घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया मेरा बूथ सबसे मजबूत के कार्य योजना बनाकर 2023 विधानसभा चुनाव वह 2024 में लोकसभा चुनाव के अंदर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कर देश को गौरव बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली अंतिम छोर के व्यक्ति तक पार्टी सेवा भावी योजनाओं को लेकर जाने का संकल्प लिया सेवा कार्यों को जन जन तक पहुंचाना वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता एक पार्टी का कार्यकर्ता ना होकर एक सामाजिक सेवा भावी कार्यकर्ता बनकर हर जन का दुख दर्द में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लेकर मेरा बूथ सबसे मजबूत जो नरेंद्र भाई मोदी का नारा है इसको बुलंद करने का काम करने की प्रेरणा के साथ बैठक का समापन किया गया बैठक में पूर्णकालिक विस्तारक नरेश जी योगी ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हमारी पार्टी की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य करे संचालन एसटी मोर्चा जिला महामंत्री रंगलाल ने किया अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मोसीना बानु,जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा शिशुपाल कुमावत, मंडल उपाध्यक्ष बोदु गुर्जर , पवन कुमार व्यास, लक्ष्मीकांत मलावत, योगेंद्र सिंह शक्तावत, नारायण गुर्जर, जोधराज सिंह, श्रीमती ललिता बारेठ, मंडल महामंत्री राकेश हावा, महावीर सेन, जगदीश प्रसाद खाती, दातार सिंह शक्तावत, मनजीत सिंह शक्तावत युवा मोर्चा अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष चंदू बारेठ, चिरंजीलाल कहार, भंवर लाल रेगर, मदन लाल गुर्जर ,मनोज कहार, सांवरिया गुर्जर, मनोहर माली, नारायण गुर्जर, सोनू गुर्जर ,प्यारेलाल खींची, रोडू मल कुमावत, अभयराज कहार, रईस मोहम्मद, विमल कुमार जैन, सुरेंद्र सिंह, प्रधान चौधरी, दीपक कोली, दातार सिंह शक्तावत, लक्ष्मण प्रसाद मीणा, राम प्रसाद कुमावत, भंवर लाल जाट, दीपक खारोल, योगेंद्र सिंह शक्तावत, प्रभाकरण सिंह, दरियाव नाथ, परमेश्वर जाट ,राजेंद्र सिंह , इत्यादि सभी बूथ अध्यक्ष ने अपना कार्य विभाजन कर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में मनजीत सिंह शक्तावत व लक्ष्मी नारायण मलावत ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया