3 July 2025

भाजपा ब्रह्माणी माता मण्डल का कार्यकर्ता सम्मेलन सूरज पैराडाइस बघेरा में हुआ आयोजित

0
IMG_20230702_152638

बघेरा 02 (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)भाजपा ब्रह्माणी माता मण्डल का कार्यकर्ता सम्मेलन आज रविवार 02 जुलाई को सूरज पैराडाइस बघेरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने की। 

भाजपा ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि कस्बे में स्थित सूरज पैराडाइज (पारस गार्डन)में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता विस्तारक कपिल मोहन थे तथा पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम,जिला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक राव वीरभद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रिनकू कंवर, केकडी प्रधान होनहार सिंह ने भी सम्बोधित किया। 

इन्हे किया सम्मानित: इस कार्यक्रम के दौरान मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामसवरूप झंवर, पूर्व जिला परिषद सदस्य बिरदी देवी रेगर, जगदीश कुडी, रंगलाल माली, रतन लाल कुमावत, रामेश्वर हवलदार, रामसिंह राठोड़ को सम्मानित किया गया। मंच संचालन महामंत्री गिरधर सिंह ने किया। 

इन्होंने की शिरकत :इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुजा सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष मोहन लाल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चन्द विर सिंह, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भैरु लाल माली बूथ अध्यक्ष गोवर्धन जाट, हेमराज यादव, रामसरूप रेगर, दशरथ वैष्णव, शक्ति केन्द्र संयोजक मुकेश नामा,भगवंत सिंह, उप प्रधान राजु धाकड़, जिला मंत्री दमयंती जोशी, हनुमान धाकड़, महामंत्री कपिल सुवालका सहित सभी बुथ अध्यक्ष व शक्ति केन्द्र प्रभारी संयोजक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page