भाजपा केकड़ी शहर मंडल शक्ति केंद्र संख्या 5,6,7 व 8 की बैठक अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
केकड़ी 02जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल शक्ति केंद्र संख्या 5,6,7 व 8 की बैठक मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में हिमाचल प्रदेश से आए अल्पकालीन विस्तारक जेएस ठाकुर के सानिध्य में संपन्न हुई,| प्रारंभ में मंडल व शक्ति केंद्र पदाधिकारियों ने अल्पकालीन विस्तारक जे एस ठाकुर अल्पकालीन विस्तारक नरेश योगी सहित सभी मंचशीन अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
जनकल्याणकारी कार्यों योजनाओं: बैठक में विस्तारक ठाकुर ने बूथ समितियों का सत्यापन किया साथ ही बूथ समिति के अंतर्गत गठित किए गए पदाधिकारियों को विस्तार से बूथ की कार्यप्रणाली समझाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी उप समिति के कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं व जनकल्याणकारी कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उन्होनें की शिरकत: बैठक में अल्पकालीन प्रवासी विस्तारक जे एस ठाकुर ,अल्पकालीन विस्तारक नरेश योगी,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,गोविंद जैन,पूर्व चेयरमैन किशन लाल डासानिया,मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष व शक्तिकेन्द्र प्रभारी राजेंद्र चौधरी,ज्ञानेश्वर व्यास,धनराज चौधरी,धनराज नायक,सुरेश सेन,सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़,आई टी संयोजक रोहन राठी, मण्डल उपाध्यक्ष सत्यनारायण माली,ओबीसी मोर्चा महामंत्री बंटी माली,महामंत्री कमल सांखला,बूथ अध्यक्ष सीताराम साहू विजय कुमार विजय सुरेंद्र माली, सुनील गोयल, गंगा राम रिवर,अमराव सिंह,विनोद विजय, अमन चौधरी सहित शक्ति केंद्र व बूथ समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बूथ सम्मेलन 3 जुलाई सोमवार को
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन 3 जुलाई सोमवार को हिमाचल प्रदेश से आये अल्पकालीन प्रवाशी जे एस ठाकुर के सानिध्य में सांय 4:30 बजे कृष्णा गैस एजेंसी अजमेर रोड पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में केकड़ी शहर मंडल के सभी मंडल व जिला पदाधिकारी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ ओके मंडल व जिला पदाधिकारी सभी पार्षद गण सभी बूथ पदाधिकारी एवं बूथ कार्यकर्ता का पन्ना प्रमुख सभी शक्ति केंद्र प्रभारी सभी पूर्व जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे।