बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा आयोजित ईद स्नेह में बरसे स्नेह के पुष्प

0

केकड़ी 01जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल, डॉ.मनोज आहूजा) मुस्लिम समाज के पावन पर्व ईद उल जुहा के अवसर पर आज बार एसोसिएशन केकड़ी की और से बार और बैंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा,उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा,नवल किशोर पारीक,पवन सिंह भाटी व मनोज आहूजा ने बार के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, मोहम्मद हुसैन एडवोकेट व सलीम गौरी एडवोकेट को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए ईद की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई, वरिष्ठ सदस्य नवल किशोर पारीक, मनोज आहूजा,पवन सिंह भाटी उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा,मुकेश गढ़वाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बार और बैंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध होंगे तभी हम आम जनता को न्याय रूपी प्रसाद परोस सकेंगे।उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब बार एसोसिएशन केकड़ी के सौजन्य से ईद स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है जो अपने आपमें एक अनूठा कार्यक्रम है।न्यायाधीश कुंतल जैन ने केकड़ी बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि केकड़ी की बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की खुशबु पूरे प्रदेश में फैलती है। आज इस बार ने पहली बार ईद स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की आम जनता व न्यायिक परिवार को एक अच्छा सन्देश देकर रोल मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिरल मीणा ने बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए ईद स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने के अवसर पर बार पदाधिकारियों सहित सभी को बधाई व शुभकामनायें दी। अभियोजन अधिकारी लालचंद काँसोटिया ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम आपस में भाई भाई हैं और जाति से पहले मानव धर्म होता है।इस बार ने जाति से ऊपर उठकर मानव धर्म को अपनाकर सराहनीय पहल की है जो औरों के लिए प्रेरणा दायक है। अभियोजन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा कि आज यदि हम सोशल मीडिया और टेलीविजन से अपने आपको दूर रखें तो हमें हमारे चारों और सौहार्द वातावरण दिखता है।वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी ने बार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों में केकड़ी का नाम सदैव अव्वल नम्बर पर लिया जाता है,आज भी यहाँ ईद स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है जो सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण है।वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि इस्लाम के अनुसार एक बार अल्लाह ने हजरत इब्राहिम से अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का हुक्म दिया। जिस पर इब्राहिम ने अपने बेटे इस्माइल को कुर्बान करने का मन बना लिया।जब वो अपने बेटे की कुर्बानी देने लगे तो उसकी जगह भेड़ की नस्ल का पशु कुर्बान हो गया इससे इस्माइल बच गया तब से हर साल पैगंबर द्वारा दी गई कुर्बानी की याद में बकरीद मनाई जाती है उन्होंने ईद स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने तथा उनका अभिनन्दन करने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार और बैंच के मधुर संबंधों से ही हम आमजन को न्याय दिलवा सकते हैं जो न्याय प्रशासन के लिए आवश्यक है

।ईद स्नेह मिलन के अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी व उनकी टीम द्वारा देश की व्यवस्थाओं तथा साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित गीत व गजलें प्रस्तुत कर न्यायिक परिवार को मंत्र मुग्ध कर दिया।इसके साथ ही हिन्दू मुस्लिम समन्वय पर आधारित भजन सुनकर न्यायिक परिवार का ईद मिलन समारोह महोत्सव रंगीन हो गया तथा कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।कार्यक्रम के दौरान न्यायिक परिवार की मुखिया एडीजे कुंतल जैन,एडीजे अम्बिका सोनी,एसीजेएम रमेश करोल, एसीजेएम हिरल मीणा,न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा तथा बार की और से अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी,मगनलाल लोधा,चेतन धाभाई, नवल किशोर पारीक,मनोज आहूजा,  शैलेंद्र सिंह राठौड़,पवन सिंह भाटी,भूपेंद्र सिंह राठौड़, रामअवतार मीणा,अपर लोक अभियोजक भँवर सिंह राठौड़,अब्दुल सलीम गौरी,रामसिंह राठौड़,अनुराग पांडे,अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी,गजराज सिंह कानावत,मुकेश गढ़वाल, दशरथ सिंह , धर्मेंद्र सिंह राठौड़,लोकेश शर्मा,महेंद्र चौधरी,मुरलीधर शर्मा, विजेंदर पाराशर, सांवर लाल चौधरी,शिवप्रताप सिंह राठौड़,नंदकिशोर वर्मा,द्वारका प्रसाद पंचोली,सीताराम कुमावत, डी एल वर्मा,इमदाद अली,भैरूसिंह राठौड़,अब्दुल रहीम गौरी,योगेंद्र सिंह,सुनील जैन,कुश बागला,नरेंद्र लोधा,रवि शर्मा सहित मुंशीगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page