गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर बाबा रामदेव मंदिर पारोली मे होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
पारोली/केकड़ी 01जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल,) गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ 3 जुलाई को ग्राम पारोली के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रेगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया के मुख्य आतिथ्य में सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सत्संग समारोह के मुख्य आयोजक गायत्री परिवार संत नानूराम ने बताया कि 3 जुलाई को दिन में पारोली स्थित बाबा रामदेव मंदिर में विभिन्न मंत्रोचार के साथ धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे जिसमें रेगर समाज के श्रद्धालु भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे। वहीं रात्रि में सत्संग समारोह के दौरान सत्संग में संत रामलाल जोजर, भीलवाड़ा,संत ऊंकार दास कोटा, संत मोतीलाल धौड़ नगरी,संत सुरजमल सुकंरिया हुरड़ा भीलवाड़ा सहित कई संत महात्मा सत्संग में शिरकत कर धर्म से ओतप्रोत प्रवचन एवं गुरु महिमा,ईश्वर महिमा व भक्ति महिमा पर गुरु ज्ञान का प्रकाश डालेंगे। गुरु संत नानूराम शक्करगढ़ ने बताया कि सत्संग समारोह रात्रि 9:00 बजे प्रारंभ होगा जिसमें कई संतो सहित विभिन्न गांव से आयी भजन मंडलिया भी धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां देखकर श्रोताओं को धार्मिक भजनों की रसगंगा का रसपान कराएंगे। वही ब्रह्म काल में 4:15 बजे से महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।( केकड़ी से महावीर कसोटिया की रिपोर्ट्ट)