विस्तारक प्रीत ठाकुर के आतिथ्य में हुई भाजपा शक्ति केंद्र चितिवास, बाजटा और घटयाली की बैठक
सावर/केकड़ी 30 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/ कार्तिक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा की ओर से चलाए जा रहे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बावन माता मंडल के शक्ति केंद्र घटियाली व बाजटा की बैठक मियां रानी माताजी मंदिर परिसर में हुई। व शक्ति केंद्र चितिवास की बैठक सामुदायिक भवन चितिवास में हुई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक मंडल अध्यक्ष कालूराम माली ने की।मुख्य अतिथि अल्पकालीन विस्तारक प्रीत ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि जिला कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत,पंचायत राज प्रकोष्ठ संयोजक विजय प्रताप सिंह शक्तावत व सदारा सरपंच गोविंद जैन रहे। मेरा बूथ सबसे मजबूत कैसे हो इस पर चर्चा कर सभी बूथ अध्यक्षों व बूथ समिति के कार्य विभाजन एवं किस प्रकार हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराहे ऐसी व्यवस्था करने के ऊपर सभी कार्यकर्ताओं ने जोर दिया।बैठक के समापन पर धन्यवाद शक्ति केंद्र प्रभारी जसमेन्द्र सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में जिला पदाधारी के साथ मंडल महामंत्री महावीर सैन,उपाध्यक्ष सुगन चंद जैन बूथ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, गणपत सिंह,विमल टेलर, माधु मीणा,सीताराम कुमावत, दिनेश,बंटी, विनोद,चंद्रप्रकाश जांगिड़, यादराम मीणा, लोकेश गुर्जर, रामलाल मीणा, अनिल मीणा, शिवराज मीणा, मथुरा लाल मीणा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भंवरलाल शर्मा,भोजराज कहार,कार्तिक शर्मा इत्यादि अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।