बैरवा बने एबीवीपी अजमेर के जिला प्रमुख, पारचे जिला संयोजक
केकड़ी 30 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रान्त का चार दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। प्रान्त मंत्री हर्षित ननोमा ने बताया कि अभ्यास वर्ग के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकान्त, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो.मिलिन्द मराठे, उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा का प्रवास रहा। इस चार दिवसीय वर्ग में विभिन्न सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया गया। अभ्यास वर्ग के अंतिम सत्र में प्रान्त अध्यक्ष डॉ.घनश्याम शर्मा ने चित्तौड़ प्रान्त के सभी जिला और विभाग स्तर के दायित्वों की घोषणा की, जिसमें बनवारी लाल बैरवा को अजमेर जिला प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई एवं अनूप पारचे को जिला संयोजक बनाया गया।