संत श्री कीमत राम जी महाराज का चातुर्मास केकड़ी में
केकड़ी 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री कीमत राम जी महाराज का आज पुरानी केकड़ी में रामद्वारा में चातुर्मास के लिए पधारे। संत श्री का स्वागत गाजे बाजे के साथ चारभुजा मन्दिर से पदरावनी की गई जो माणक चौक होते हुए रामद्वारा पहुँचे। रामद्वारा सत्संग संत सेवा समिति के आनंदीराम सोमानी ने बताया कि 29 जून से महाराज जी का चातुर्मास्य प्रवचन रोजाना सुबह वाणी पाठ 8 बजे से 9 बजे तक व शाम 8 बजे से 9 बजे तक होगा।जुलूस के बाद संत ने प्रवचनों के दौरान बताया कि यह रामद्वारा हमारे संतो की तपोस्थली रही है यह स्थान रामस्नेही सम्प्रदाय का तीर्थ है। इस दौरान महाराज श्री का जगह जगह महिलाओ,पुरुषों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।जुलूस के दौरान रामगोपाल माली, सौभाग माली, पुखराज, तुलसीराम विजय, हरिराम, अतुल दाधीच व सभी समाजो से आये भक्तगण उपस्थित रहे। संत श्री रामप्रसाद जी महाराज बड़ौदा वालों के परम शिष्य है।