भारत विकास परिषद ने संथापक डॉ. सूरज प्रकाश की मनाई जयंती
केकड़ी 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल )भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने आज 27 जून मंगलवार को भारत विकास परिषद के संस्थापक स्व.डॉ सूर्य प्रकाश की जयंती दिवस मनाया गया । जयंती दिवस के उपलक्ष पर केकड़ी शाखा द्वारा आज
प्रातः 8.30 बजे बढ़ते कदम गौशाला कादेड़ा रोड व प्रातः 9 बजे केकड़ी गौशाला पोकिनाडी के पास, जयपुर रोड, पर पहुंच कर गौवंश को हरा चारा और गुड़ खिला कर गौसेवा की गई । भारत विकास परिषद के प्रणेता संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की 103 वी जन्म जयंती मनाई । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया की एक दीप से देश भर में लाखों दीप प्रज्वलित करने वाले भारत विकास परिषद के संस्थापक व महान देवीय व्यक्तित्व के धनी श्रद्धेय डॉ सूरज प्रकाश की 103 वी जन्म जयंती गौ सेवा कर के मनाई गई । डॉक्टर सूरज प्रकाश का जन्म पंजाब के गुरुदासपुर जिले के गाँव छमल में आज ही के दिन 27 जून 1920 को हुआ था , उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के जन्म शताब्दी वर्ष सन् 1963 में भारत विकास परिषद की नींव रखी एवं अपने अथक प्रयासों से संगठन को एक विशाल वट वृक्ष में बदल दिया। चुम्बकीय व्यक्तित्व एवं लक्ष्य के प्रति समर्पि अपने जीवन काल में भारत में एक ऐसी संस्था को जन्म दिया एवं उसका विकास किया जो आज भी उन्हीं के आदर्शों की देन पांच ध्येय वाक्य संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को अपने पांच सूत्रों में पिरोकर निरन्तर समाज व देश की सेवा प्रगति में अग्रगण्य भारत विकास परिषद मजबूत संगठन के रूप में पूरे भारत में सेवा कार्य कर रही है । इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा केकडी के अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य कैलाश चन्द जैन , विकास रत्न रामगोपाल वर्मा , किशन प्रकाश सोनी , यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, रामनिवास जैन , वासु कोरनी , निहाल चंद जैन , परमेश्वर वैष्णव , किशन खारोल , श्याम माहेश्वरी , महावीर प्रसाद पारिक , नंदलाल गर्ग राजेश लखोटिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।