19 March 2025

सरवाड़ में गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया

0
Screenshot_20230628_195857

सरवाड़/ केकड़ी 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण के अंतर्गत गांधी चौक से राजकीय कन्या महाविद्यालय तक गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया ।राजकीय कन्या महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद जांगिड़ विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश यादव अध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी नंदकिशोर खारोल जिला महासचिव व अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने की । विकाश मोहन भाटी उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8: 30बजे गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा के साथ महात्मा गांधी जी अमर रहे व भारत माता की जय कार के नारों के साथ महाविद्यालय में पहुंचे। महाविद्यालय में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत किया ।इस दौरान वार्ताकार प्रधानाचार्य गोपीलाल की ने गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।ब्लॉक संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने गांधी जी की जीवनी पर आधारित गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल…. गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया ।वार्ताकार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद जांगिड़ ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं दांडी यात्रा के बारे में जानकारी दी और साथ ही बताया कि वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में गांधी जी की झांकी सजाई गई। डा विश्वामित्र वैष्णव प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय ने वर्तमान शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ स्कॉलरशिप की युवाओं को जानकारी दी ।इसके साथ विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी व अधिकारियों ने भी विभागीय जानकारी दी कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ ने कृषि विभाग की ,समाज कल्याण विभाग से असलम खान ने पेंशन पालनहार की और राजीविका से आए लक्ष्मण जांगिड़ ने महिला स्वयं सहायता समूह की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत ने किया इस दौरान कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह राठौड़, कानाराम गुर्जर ,रणजीत सिंह केसावत रामअवतार कुम्हार शंकर खारोल ,प्रधान धाकड़ कालूराम गुर्जर ,नगर पालिका से भागचंद खटीक सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page