केकड़ी में चल रहे शिक्षा विभागीय ग्रीष्मकालीन 15 दिवसीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0


केकड़ी 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के संयोजन में चल रहे शिक्षा विभागीय ग्रीष्मकालीन 15 दिवसीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि कमलेश साहू चेयरमैन नगरपालिका केकड़ी, विशिष्ट अतिथि रतन पंवार पार्षद नगर पालिका केकड़ी, रामराज शर्मा पार्षद नगर पालिका केकड़ी, बसंत कुमार सैनी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका केकड़ी, कैलाश गौड़ प्रदेश उपसभाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, अजीज मोहम्मद सेवानिवृत्त उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एवं रामगोपाल डागा केशियर नगर पालिका केकड़ी सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ सिंह शक्तावत प्रधानाचार्य ने की। स्थानीय विद्यालय के प्राध्यापक शारीरिक शिक्षक गुलाब मेघवंशी ने बताया कि इस शिविर में विभाग द्वारा जिले के 18 वर्ष से कम आयु के कक्षा 11 तक नियमित अध्ययनरत 18 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने बताया कि विभाग द्वारा चयनित 18 खिलाड़ियों के अतिरिक्त नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थान के 54 अन्य खिलाड़ियों सहित कुल 72 खिलाड़ियों की को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा 15 दिन तक नियमित प्रशिक्षण दिया गया। सभी खिलाड़ियों को प्रातः एवं साय काल नियमित रूप से 3_3 घंटे प्रशिक्षण दिया गया एवम इनके खेल किट तथा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका केकड़ी के चेयरमैन कमलेश साहू ने खेल कांपलेक्स के विकास की जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि खेल के लिए किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका केकड़ी पार्षद रतन पंवार सभी खिलाड़ियों को खेल को नियमित रखते हुए केकड़ी के गौरव बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। नगर पालिका केकड़ी अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने खिलाड़ियों को एक मोटिवेशन स्पीच देते हुए जीवन में खेल के महत्व प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी संभागीय 72 प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान की गई एवम प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण एवं सहयोग देने वाले गुलाबचंद मेघवंशी, रामधन जाट, अरविन्द अग्रवाल, महावीर तेली, हनुमान टेलर,महेंद्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, विनय सिंह भाटी, सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, सुधीर सेन, अंकित लक्षकार, नितेश जेतवाल, देवन, शाहिद, विकास सागर, एवं दिलकुश साहू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page