आमजन की सुरक्षा तथा अपराधियों के नकेल कसना प्राथमिकता-उप अधीक्षक विजय सांखला 

0

नसीराबाद 26 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल डॉ.मनोज आहूजा) अजमेर जिले के नसीराबाद सीओ सर्किल में नवपदस्थापित पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला जी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें अजमेर जिले के आर्मी एरिया नसीराबाद के पुलिस उप अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी है।उनका मुख्य उद्देश्य पीड़ित को राहत पहुंचाने,आमजन को सुरक्षा की गारंटी देने तथा अपराधियों के नकेल कसना है,जो उनका कर्त्तव्य भी है।

उन्होंने बताया कि सन्न 2017 में जब उनको राजस्थान पुलिस सेवा में बतौर आरपीएस ऑफिसर की जिम्मेदारी मिली थी तब ही उन्हें शपथ दिलाई गई थी कि वो भारतीय संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे साथ ही पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के साथ साथ राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताओं की पालना करेंगे जो उनकी ड्यूटी भी है।

उन्होंने बताया कि प्रोबेशन पीरियड कम्प्लीट करने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सीओ नॉर्थ अजमेर,सीओ ट्रेफिक अजमेर,सीओ मुंडवा जिला नागौर,सीओ गंगापुर सिटी जिला सवाईमाधोपुर,सीओ भरतपुर के पद की जिम्मेदारी दी थी। जिसका निर्वहन उन्होंने बेहतरीन ढंग से करने का प्रयास किया है।अब उन्हें नसीराबाद की नई जिम्मेदारी मिली है।उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र काफी पिछड़ा है।यहां की जनता को जागरूक करते हुए मुख्यालय से मिले निर्देशों की पालना की जाएगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ नशे के अपराधियों के बारे में जानकारी मिली है जिस पर नकेल कसेंगे साथ ही जीरो टॉलरेंस नीति लागू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नसीराबाद सर्किल में तीन थानों की जिम्मेदारी उन्हें मिली है वो तीनों थाना क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से 2023 की जो प्राथमिकताएं मिली हुई है उन पर फोकस करते हुए टीम के साथ उस पर बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे,आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास में बढ़ोत्तरी हो अपराधियों में पुलिस के प्रति डर हो ये भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी होता है इसलिए सफल पुलिसिंग के लिए आमजन से अच्छा व्यवहार रखना चाहिए ताकि उन्हें पुलिस पर भरोसा हो और वो की मदद करने आगे आ सकें।उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में जहां सख़्ती की आवश्यकता हो वहीं सख़्ती दिखानी चाहिए।पीड़ित के साथ नरमाई का रुख अपनाने से ही उसको राहत मिल सकेगी।

2017 बैच के आरपीएस राजस्थान पुलिस में सेवाएं देते हुए बेदाग छवि के साथ 6 साल की बेहतरीन सेवाएं देने के अवसर पर तथा नए पद को सुशोभित करने के अवसर पर सोमवार को आहूजा न्यूज चैनल के हैड एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर नसीराबाद बार के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत प्रजापति जी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page