भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्धजन सम्मेलन व आपातकाल दिवस पर कार्यक्रम संपन्न हुआ

0

केकडी 25 जून,(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्धजन सम्मेलन व आपातकाल दिवस पर कार्यक्रम आज गौशाला सत्संग भवन में संपन्न हुआ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा थे कार्यक्रम संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामेश्वर बंबोरिया ,आपातकाल दिवस के संयोजक केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ,जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी , उद्योग प्रकोष्ठ के अनिल मित्तल, पूर्व विधायक गोपाल धोबी,मंडल अध्यक्ष अनिल राठी सत्यनारायण गुर्जर ,महेश शर्मा ,राजवीर भीचर,रामेश्वर गोस्वामी ,प्यारेलाल खींची , कालूराम फोजी मंचासीन रहे प्रारंभ में अतिथियों ने मां भारती श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर बंबोरिया ने उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 9 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिससे भारत का नाम पूरे विश्व में आदर के साथ लिया जाने लगा है तथा गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं मोदी जी ने प्रारंभिक की उन सबको हमें घर-घर पहुंचाना है। मुख्य अतिथि

भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि देश व विदेश में कमजोर लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाली कांग्रेस के नेताओ ने लोकतंत्र का गला घोटा है।वो कांग्रेसी किस मुहँ से लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हैं।जब कि मोदी जी के नेतृव में इन 9 वर्षो में नव भारत का निर्माण कर भारत का गौरव दुनिया मे बढ़ाया है उसी का नतीजा है कि हर संकट में सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है।

भूतड़ा ने कहा लोकतंत्र की दूहाई देने वाले कोंग्रेस के नेता 25 जून की वो काली रात को क्यो भूल जाते है जब आजादी के 28 वर्ष बाद देश के सविधान की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपने हितों को साधने के लिए आपातकाल की घोषणा कर आमजन के अधिकारों को खत्म कर दिया और उस के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालो को जेल के सिकंचों में डाल दिया।भारत के इतिहास का ऐसा पहला अवसर था जब यह दौर जनता ने देखा।सही मायने में सत्ता के लोलुप नेताओं व जनता में संघर्ष था जिस में विजय जनता की हुई।भूतड़ा ने कहा कि उस दौर को लोग भूल नही सकते जब उनके हिटलरशाही निर्णयों पर कोई बोलता था वो जेल में ठूस दिया जाता था लोगो की जबरदस्ती व पुलिस साये में गांवों को घेरकर नसबंदी के प्रकरणों ने हिटलर को भी पीछे छोड़ दिया।अखबार बंद कर प्रेस पर ताले लगाने वाले लोकतंत्र की दुहाई देते है तो ऐसे लगता है सो चूहे खा कर बिल्ली हज करने चली है।भूतड़ा ने कहा लोकतंत्र के बिना देश में खुशहाली की कामना नही कर सकते है इसलिये हमारे महापुरुषों ने सविधान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत किया है मोदी जी ने लोकतंत्र की भावनाओं के अनुरूप सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास का नारा देते हुए उसी के अनरूप जंनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के हर वर्ग तक पहुचाया है उसी का नतीजा है आज सम्पूर्ण देश ही नही बल्कि विश्व भी मोदी जी के साथ खड़ा है।यह नजारा विश्व के शक्तिशाली देश अमरीका की संसद में देखने को मिलता है जब मोदी जी के भाषण के दौरान 75 बार तालियां बजती है तो 15 बार खड़े होकर उन्हें सम्मान देते है संसद मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठती है तो हर देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है।

भूतड़ा ने गहलोत की कॉंग्रेस सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष में तुस्टीकरण की सभी सीमाएं लांघते हुए  लोकतन्त्र को मजाक बना कर रख दिया।आज राजस्थान की कांग्रेस सरकार को हिंदुस्तान की सबसे भृष्ट सरकार की उपाधी मिली हुई है इनके मंत्री व विधायक खुद सरकार पर भृष्टाचार के आरोप लगा रहे है और चारो तरफ लूट मचा रखी है। भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक विधेयक किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर नल पहुंचाने का काम किया है आज विदेशों में रह रहे हिंदुओं का शोषण किया गया उन्हें वहां से मार कर भगा दिया गया या धर्म परिवर्तन करा दिया गया उनकी बहू बेटियों की इज्जत लूटी गई ओर वे प्रताड़ित होते रहे क्योकि जाए तो जाए कहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको भारत में नागरिकता देने का काम किया लेकिन आज हम सभी के सामने यह सोचने का विषय है कि यदि हम भारत में ही सुरक्षित नहीं है और जनसंख्या असंतुलन होता है और हमारा अगर उत्पीड़न होता है तो हम कहां जाएंगे हम सभी को इन सभी बातों पर विचार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करनी है इसके लिए 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में व 2024 में पुनः लोकसभा के चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर भारत के गौरव को बढ़ाने हेतु  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनानी है।कार्यक्रम को जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,सत्यनारायण गुर्जर कालूराम फौजी ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी व गरीब कल्याण योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आव्हान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की पुस्तक भी व्यापारिक बन्धुओ को भेंट की। आपातकाल कार्यक्रम के संयोजक होनहार सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामबाबू सांगरिया ने किया ,कार्यक्रम में सह संयोजक प्रीतम जैन , विस्तारक नरेश योगी,पार्षद लोकेश साहू ,कै सी चौधरी, सुरेश चौधरी, ज्ञान प्रकाश राठी, रोहित जांगिड़,किशनलाल डसानिया, महेश बोयत ,कृष्णानंद तिवारी ,सुरेश सेन , दशरथ साहू,विनोद विजय, धनराज नायक सत्यनारायण माली दमयंती जोशी धनराज चौधरी,रोहित जांगिड़,हनुमान धाकड़ , दिनेश कुमार कुर्मी , विमलटेलर ,भूपेंद्र सिंह सापंदा,रामधन धाकड़ , विनोद नाथ,नरेंद्र सिंह अजगरा ,रामदेव शर्मा, रामप्रसाद बैरवा, रामदेव माली,कन्हैया लाल विजय,महावीर राठी,गोरु पंडित,बजरंग बैरवा, रामरतन जाट, बन्ना जाट,पुरषोत्तम शर्मा, नंदकिशोर कहार, सुरेन्द्र आचार्या, रतन धाकड़, भंवर सिंह राठौड़, महावीर सैन,ललित चोधरी, अमन चौधरी,शत्रुघ्न सोनी सहित सेंकडो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page