संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर संपन्न 246 यूनिट रक्तदान हुआ

0

केकड़ी: 25जून( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) संत निरंकारी मिशन ब्रांच केकड़ी का रक्तदान शिविर अजमेर रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर आज संपन्न हुआ केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में केकड़ी क्षेत्र के हर वर्ग का रक्तदान हेतु उत्साह देखते ही बनता था
इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी कृष्णानंद तिवारी विशिष्ट अतिथि मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद ज्ञान चंद सुराणा एवं रमेश महेश्वरी थे। सभी ने रक्तदान के बारे में भ्रांतियां दूर होने की बात कही एवं एक यूनिट से तीन जिंदगानीया बचाने की बात कही, रक्तदान मानवता के लिए बहुत बड़ी सेवा है। रक्तदान शिविर में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक एक पौधे के साथ हर रक्त वीर को प्रशस्ति पत्र उपहार भेंट किया गया।
ब्रांच के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 246 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें 116 यूनिट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, 130 यूनिट राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी ने संकलन किया।
इस शिविर मे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से डॉक्टर दीक्षा त्रिपाठी,गंगा सिंह एवं केकड़ी जिला अस्पताल से डॉक्टर दुर्गेश राय व डॉक्टर अभिषेक पारीक ने अपनी टीम के साथ सहयोग प्रदान किया।
इस शिविर में सिंधी भ्रात्री मंडल के बलराज महरचंदानी प्रमुख व्यवसाय शिवरतन मूंदड़ा दुर्गेश राठी मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट, भारत विकास परिषद,बढ़ते कदम संस्थान,विवेकानंद संस्थान सहित केकड़ी की कई सामाजिक संस्थाओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस शिविर में रक्तदान भी किया शिविर का अवलोकन कर शिविर की तहे दिल से प्रशंसा भी की।

जोनल इंचार्ज धमन दास निरंकारी की देखरेख में , टाँकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार,टाँकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी मालपुरा ब्रांच मुखी सुरेश कुमार के नेतृत्व में सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page