अखिल भारतीय रैगर महासभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक हुई आयोजित
केकड़ी 25 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत राज.की प्रथम बैठक अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी झालाना डूंगरी-जयपुर में दिनांक-24/6/23 को संपन्न हुई।बैठक के मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.एल.नवल,विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री रामकिशोर रेगर तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल वर्मा थे,अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कजोड़मल मुंडोतिया ने की।सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा महासभा के संस्थापक स्वामी ज्ञानस्वरूप महाराज तथा स्वामी आत्मा राम जी लक्ष्य के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रदेश अध्यक्ष मुंडोतिया ने स्वागत उद्बबोधन देते हुए सभी अतिथियों को पधारने के लिए साधुवाद दिया तथा महासभा की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए महासभा से सभी का जुड़ाव करने का आव्हान किया।बैठक में उपस्थित सभी जिलाध्यक्ष तथा जिला महासचिव को अपने विचार रखने तथा धरातल पर आ रही समस्याओं से अवगत कराने का मौका दिया। मुख्यातिथि महोदय बी.एल.नवल ने सभी को साथ लेकर आपसी मनमुटाव भुलाते हुए स्वामी ज्ञानस्वरूप जी तथा आत्मा राम जी लक्ष्य के बताये मार्ग पर चलकर रैगर समाज में शैक्षिक, राजनैतिक, सामाजिक चेतना लाने पर जोर दिया।युवा प्रदेश अध्यक्ष भानु खोरवाल ने युवाओं को साथ लेकर समाज के विकास में अहम भागीदारी देने पर जोर दिया।युवा महिला अध्यक्ष तारा बेनीवाल ने समाज की हर गतिविधियों में महिलाओं की समुचित भागीदारी होने पर ही समाज का समुचित विकास हो सकता है तथा महिलाओं को साथ लेने से ही समाज प्रगति करेगा।बैठक में जिला-केकड़ी से गोपाल लाल वर्मा प्रदेश प्रचार-प्रसार सचिव,जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सलावंडिया तथा जिला महासचिव रामेश्वर लाल तुनगरिया ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए रामस्वरूप सलावंडिया ने महासभा की सदस्यता बढाने, समाज की राजनीति में समुचित भागीदारी सुनिश्चित करवाने तथा सामाजिक कुरीतियों को त्यागने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा कैलाश देवतवाल ने युवाओं को रचनात्मक कार्यो से जोड़कर समाज में बदलाव लाने पर जोर दिया।प्रदेश महासचिव राजेंद्र बंसल ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धौलखेड़िया तथा पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष खजान सिंह जी ने भी अपने विचार रखे।बैठक के बाद सभी सहभागियों ने स्वरुचिभोज का आनंद लिया।