हिंगोनिया में बाल विवाह मुक्त भारत शपथ पत्र अभियान की शुरुआत
केकड़ी 24 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान महिला कल्याण मंडल, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अन्तर्गत शनिवार को हिंगोनिया में बाल विवाह मुक्त भारत शपथ पत्र अभियान की सरपंच घीसालाल कीर के नेतृत्व में शुरूआत की गई। रणजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को शपथ पत्र हस्ताक्षर करवाकर उन्हें बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। सभी को बाल विवाह से बच्चों एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर जानकारी दी। लड़की की उम्र 18 एवं लड़के की उम्र 21 होने के बाद विवाह करवाना चाहिए। यदि इससे कम उम्र के बच्चों का बाल विवाह होने की शिकायत हो तो चाइल्ड लाइन 1098, पुलिस, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,बाल विकास अधिकारी,विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान महिला कल्याण मंडल कार्यकर्ता को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीणों,युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। यह अभियान पूरे अजमेर जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी शिवकांत, शिवराज चौधरी, रजनीकांत, गोपाल वैष्णव, लोकेश सिंह, जितेन्द्र आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।