संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन केकड़ी ने निकाली रक्त दान जागरूकता रैली
केकड़ी 24 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ब्रांच केकड़ी के बैनर तले आज केकड़ी शहर में रक्तदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
मीडिया सहायक राम चंद टहलानी ने बताया कि इस रैली को टांकावास ब्रांच इस मुखी कालूराम निरंकारी ने ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली नगर पालिका प्रांगण से रवाना होकर तेलियान मंदिर, अजमेरी गेट,घंटाघर सदर बाजार,खिड़की गेट,सरसडी गेट, ट्रक स्टैंड,बस स्टैंड होते हुए वापस नगर पालिका में आकर समाप्त हुई। यह रक्तदान कल 25 जून 2023 रविवार को अजमेर रोड स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन पर प्रातः 9:00 बजे से दिन में 2:00 बजे तक चलेगा इसमें जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर,जनाना अस्पताल अजमेर एवं राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के विशेषज्ञों की देखरेख में रक्तदान करवाया जाएगा।
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि इस रैली में रक्तदान महादान,धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं,रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहाएं, जैसे नारे लगाते हुए सेवादल के जवान और बहने चल रही थी। इस रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जलपान करा कर स्वागत किया गया।रैली में टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी गुलगांव के सानिध्य में केकड़ी गुलगांव,टांकावास, धुंधरी, उंदरी,सावर,बाजटा आदि गांव की संगतों ने भाग लिया रैली मार्ग पर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग मिला