भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया पौधरोपण
केकड़ी 23 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई इस मौके पर आयोजित समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा इस मौके पर भाजपा नेता मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे उन्होंने एक देश में दो विधान एक देश में दो निशान का विरोध किया व जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया और कश्मीर आंदोलन शुरू किया राष्ट्रभक्ति की भावना उनके मन मे कूट कूट कर भरी थी उनका मानना था कि कश्मीर भारतमाता का मुकुट है इसके बिना भारत अधूरा है,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी माँ भारती के सच्चे सपूत व दूरदृष्टा थे उनको कश्मीर समस्या की आहट तब ही लग गई थीं जिसको उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बताया पर उनका दृष्टिकोण अलग होने से उन्होंने उनके मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर जनसंघ की स्थापना की व देश भर में कश्मीर पर जनजागरण अभियान चलाया तथा कश्मीर में सत्याग्रह आंदोलन किया व एक देश एक विधान एक निशान की मांग की आज हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी भावना अनुरूप कश्मीर में अलगाववाद का कारण बनी धारा 370 व 35ए को समाप्त कर कश्मीर समस्या पर क़ाबू पाया है आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हम सभी उनकी तरह देश सेवा का संकल्प लेते है व देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार भा. ज.पा.हर घर भाजपा महासम्पर्क अभियान 23 से 30 जून 2023 तक “हर घर भाजपा महासम्पर्क अभियान’ के जरिए केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को घर घर पहुंचाना 23 से 30 जून तक भाजपा अजमेर देहात के सभी बूथों पर चलेगा”हर घर भाजपा महासम्पर्क अभियान’ जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को महान देशभक्त व राष्ट्रवादी व्यक्तित्व बताते हुए उनके बलिदान को अविस्मरणीय बताया व सभी से उनका अनुसरण करने का आव्हान किया।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी जिला संयोजक सत्यनारायण चौधरी,मण्डल महामंत्री कमल सांखला,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,किसान नेता धनराज चौधरी,पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा,धनराज नायक अमन सोनी व धनराज नायक,गोविंदजैन महेश बोयत ज्ञानचंद राठी विनोद गोडरवाल वकील साहब घनश्याम वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।