ग्रामीणों ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य का किया सत्कार और डॉ रघु शर्मा का आभार व्यक्त
केकड़ी 23 (जून केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकतवर्ती गांव निमोद विद्यालय के उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय बनने के बाद प्रथम पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य के रूप में विष्णु शर्मा ने आज विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। विद्यालय के पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानाचार्य के कार्यभार ग्रहण करने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।आज निमोद में कार्यभार ग्रहण के अवसर पर एसएमसी उपाध्यक्ष ठाकुर साहब भवानी सिंह जी , शिक्षाविद प्रभु सिंह जी, शारीरिक शिक्षक गोविंद सिंह जी, महेंद्र सिंह जी, दुर्गा सिंह जी राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि शिवराज मेरोठा, समाजसेवी एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सिंह जी राठौड़, उपसरपंच शिवराज गुर्जर, गोपाल प्रजापत, पत्रकार भगवान सिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा ने बताया कि
विद्यालय के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सह शैक्षणिक एवं भौतिक विकास एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जन प्रतिनिधियों एवं गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय विकास में हर संभव सहयोग हेतु प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया एवं क्षेत्रीय विधायक और पूर्व चिकित्सा एंड स्वास्थ्य मंत्री रघु जी शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।