अजमेर सांसद मद से बघेरा में दो और जूनिया में एक विकास कार्य की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी
बघेरा 22 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अजमेर लोक सभा क्षेत्र अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी की अनुसंशा से बघेरा में दो और जूनिया में एक विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सांसद मद से जारी हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा में बघेरा टोडा रायसिंह रोड पर प्राचीन गणेश मंदिर के पास पांच लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और इसके अतिरिक्त बघेरामें ही बघेरा टोडा रायसिंह रोड पर ही महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था के पास पांच लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। इसकी अतिरिक्त केकड़ी पंचायत समिति के अंतर्गत ही जूनिया ग्राम पंचायत में बीड़ के बालाजी स्थान के पास ₹5 लाख की लागत से खुला तिबारा निर्माण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी हुई है।भारतीय जनता पार्टी स्थानीय इकाई एवं ग्रामीण ने इसके लिए सांसद भागीरथ चौधरी का आभार व्यक्त किया है।