केकड़ी नगर पालिका परिसर मे अतिथियों की उपस्थिति में मनाया विश्व योग दिवस
केकड़ी 21जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में नवनिर्मित केकड़ी जिला मुख्यालय में भी विश्व योग दिवस अतिथियों और नगर पालिका पंडाल में दर्जनों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया । नगर पालिका परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रातः 5:30 बजे से ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमे योग प्रशिक्षक जिला प्रभारी सत्यनारायण जी सोनी ने बताया कि वरिष्ठ योग प्रशिक्षक रामबाबू सोनी ,सत्यनारायण जी सोनी जेपी सोनी कैलाश जी राटा, वंदना अलुवादिया आदि योग प्रशिक्षकों द्वारा योग शिविर करवाया गया । इस अवसर पर केकड़ी जिला के विशेषाधिकारी श्री खजान सिंह जी, विशेषाधिकारी अधिकारी(पुलिस विभाग) श्री राजेश जी गुप्ता, उपखंड अधिकारी श्री विकास जी पंचोली, केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमलेश जी साहू, योग प्रशिक्षक रामबाबू सोनी, जेपी सोनी और सत्यनारायण सोनी,सहित कई लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपने जाने का आह्वान किया ।इस संबंध में पतंजलि युवा भारत के प्रभारी और योग प्रशिक्षक रामबाबू सोनी से बात करने पर ने बताया कि भारत योग गुरु कहलाता है और आज पूरे विश्व ने इसके महत्व को समझा है क्योंकि आज के तनावपूर्ण वातावरण में योग ही मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है ।उन्होंने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में योग को अपनाने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करता है।