बघेरा में यात्री प्रतीक्षालय नही झेल पाया बिपरजाय का कहर,धरधरा कर गिरा

0

बघेरा 19 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल,ललित नामा) बिपरजॉय के चलते जहां गुजरात और पश्चिमी राजस्थान का जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आया राजस्थान में इस तूफान का असर देखा जा रहा है। वही इसका प्रभाव बघेरा कस्बे में देखने को मिला रविवार दिनभर और रात को चल रही बारिश के चलते बस स्टैंड बघेरा पर स्थित प्रतिक्षालय जो काफी जर्जर अवस्था में था रात को करीब 2:00 बजे धराशाई हो गया, और पास में स्थित वराह सागर झील में गिर गया। यह तो गनीमत रही की रात का वक्त होने की वजह से आसपास कोई आमजन नहीं थे और कोई जनहानि नहीं हुई ।धमाके के साथ ही कुछ भी पलों में यह प्रतीक्षालय मलबे में तब्दील हो गया इस प्रतिक्षालय के पास स्थित किसी भामाशाह के द्वारा प्याऊ बनाकर वाटर कूलर लगाया गया था जो प्याव और लगा वाटर कूलर और दो टंकिया भी इस चपेट में आ गए और कबाड़े में तब्दील हो गए धमाके के साथ देर रात गिरे इस प्रतीक्षालय के आसपास के लोग सहम गए और वहां लोगों की भीड़ हो गई। आसपास रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि रात को करीब 10:00 बजे तक तो लोग यहां बैठे हुए थे लेकिन इस बात का कोई एहसास तक नहीं हुआ की यह गिर सकता है पर कुछ ही घंटे बाद ही है मलबे में तब्दील हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page