हर्षित योगी के जिला सचिव (अजमेर देहात/सोशल मीडिया) नियुक्ति पर किया अभिनंदन

केकड़ी 18 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल,स्वाति पाठक) आज बघेरा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर्षित योगी को सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म जिला सचिव बनने पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार माला और साफा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन व मुंह मीठा करा कर स्वागत किया व आदरणीय डॉ रघु जी शर्मा युवा नेता सागर जी शर्मा का आभार व्यक्त किया इस मौके पर पूर्व केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कैसर लाल जी चौधरी दिनेश चतुर्वेदी कैलाश जी जैन महबूब मंसूरी सुरेश भाटी राम अवतार मेघवंशी निजाम मंसूरी अब्दुल सत्तार रंगरेज बाबू कहां रंगरेज मोहम्मद शाहिद रंगरेज गिरधर सिंह राठौड़ कैलाश जी दरोगा सांवर लाल साहू गोविंद जोशी रामेश्वर साहू बद्री लाल चौधरी जितेंद्र योगी हर्पीज मोहम्मद रंगरेज सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे