बिजयनगर में हुआ भाजपा सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बिजयनगर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल डॉ.मनोज आहूजा ) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की और से मोदी सरकार के गौरवमयी 9 साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण पूर्ण होने पर महाजनसम्पर्क अभियान के तहत रविवार को बिजयनगर की होटल एन चंद्रा में सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा किभगीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल बेमिसाल होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम चलाया गया है जिसको सम्बोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली है जो बीजेपी के कार्यकर्त्ता हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी हैं।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर हमारे देश और देश के प्रधानमंत्री पर हैं,उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का समाज पर बहुत बड़ा प्रभाव है,हमें हमारे प्रधानमंत्री की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान की भृष्ट सरकार के काले कारनामों को आम जनता तक पहुँचाना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने और परम् वैभव तक पहुँचाने के लिए वर्ष 2024 में नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है।
जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में जो काम नहीं किया वो काम मोदी ने 9 साल में करके दिखाए हैं।उन कामों को नीचे के स्तर पर पहुँचाना हमारी ज़िम्मेदारी है।जिसका सबसे बेहतरीन माध्यम सोशल मीडिया है।उन्होंने कहा अच्छे कामों को आगे पहुँचाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है।क्योंकि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी भी सोशल मीडिया के माध्यम मन की बात करके हमारे रूबरू होते हैं।हम सबसे संवाद करके हमें देश के विभिन्न मुद्दों की महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता से डर कर कुछ विपक्षी लोग उनके खिलाफ नकारात्मकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं हमें उनका प्रतिकार करते हुए मोदी जी के 9 साल के बेमिसाल कार्यों को सकारात्मक ढंग से आमजन तक पहुँचाने होंगे ताकि हम वर्ष 2024 में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके।इसके साथ ही राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के छोटे छोटे विडिओ बनाकर वायरल करने चाहिए।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कँवर राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से हम पूरे देश में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर महिलाओ को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि सोशल मीडिया प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। कार्यकर्त्ता इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।सुभाष वर्मा ने कहा कि जो हम कहते हैं वो करते हैं।हमारी पार्टी हमारी विचारधारा हमारा एक परिवार है।हमारा व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए कि लोग हमें फॉलो करें।हम विश्व गुरु बनने कि और संकल्प बद्ध हैं।कार्यक्रम को एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का यदि सही उपयोग करना है तो मुर्ख,अज्ञानी को जवाब मत दो उसे ब्लॉक कर दो,ज्ञानी को फॉलो करो,अच्छे को जाने मत दो और बुरे से दूरी बनाकर रखो।इसके साथ ही उन्होंने भाजपा आईटी सैल के कार्यकर्ताओं को न्यूज बनाने व आईटी एक्ट के अपराधों की जानकारियां भी दी।
जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक महेश बोयत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स को अभिनन्दन कर भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का प्रभाव व उसके उपयोग की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इसके साथ ही कार्यक्रम में आशीष सांड को सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फॉलोअर 35 हजार होने के उपलक्षय में,पत्रकार व समाज सेवा के रूप 12 हजार फॉलोअर होने पर एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा,मुकेश कँवर राठौड़, मनीष छीपा,सुरेश जांगिड़ मनीष छीपा सहित लगभग 50 सामाजिक कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को माला व दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड,सुभाष वर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष मुकेश कँवर राठौड़,किसान मोर्चा अध्यक्ष भंवर जी बूला,मसूदा विधानसभा संयोजक वीरेंद्र सिंह कानावत,पूर्व जिला प्रमुख टीकम चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष मिट्ठू लाल नाहर,भिनाय मंडल अध्यक्ष दाऊराम शर्मा,नागेंद्र सिंह राठौड़,सुरेश जांगिड़,अशोक जाट सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।