मुंबई में हुआ देश का पहला राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन,CM गहलोत ने उठाई यह मांग
केकड़ी 17 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) देश में पहली बार विधायको का राष्ट्रीय सम्मेलन 15 जून से 17 जून तक मायानगरी,और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को आयोजित हुआ ।देश में यह अपनी तरह का विधायकों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन है इस सम्मेलन में विधानसभा के विधायक और विधान परिषद के सदस्य भी शामिल हुये। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के करीब 113 विधायकों ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस सम्मेलन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केेे माध्यम से भाग लियाा और इन्होंने विधायकों संबोधित किया । मुख्यमंत्री गहलोत ने किया संबोधन में कहा कि – ‘मनमोहन सरकार के समय कई कानून पास हुए, कानून बनाकर जनता को कई अधिकार दिए, राजस्थान में राइट टू हेल्थ बनाया है, शहरी क्षेत्र में रोजगार की गारंटी दी है, राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाने की जरूरत, है उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस बारे में एक्ट बनाने के लिए पत्र लिखा है।