2 July 2025

नगर पालिका केकड़ी द्वारा अजमेर रोड पर भूखंडों की नीलामी की सूचना जारी

0
IMG_20230610_165615

केकड़ी 10मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल )आप केकड़ी में अपने आवासीय या व्यावसायिक भूखंड का सपना सजा कर बैठे हैं तो यह आम सूचना आपके लिए है। कार्यालय नगरपालिका मण्डल, केकड़ी द्वारा  व्यवसायिक एवं आवासीय भूखण्डों की आम निलामी बाबत सूचना जारी की है । 

अजमेरा रोड पर भूखंड केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष से कमलेश साहू ने बताया किनगर पालिका अध्यक्ष से कमलेश साहू ने बताया कि नगर पालिका केकड़ी द्वारा पालिका क्षेत्र में स्वीकृत योजना अजमेर रोड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय के पीछे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के पास में राजस्थान नगर पालिका शहरी भूमि निष्पादन नियम 1974 के नियम 14/15 के अन्तर्गत 99 वर्षीय लीज होल्ड पर आवासीय / व्यवसायिक भूखण्डों को सरे आम खुली बोली के द्वारा विक्रय / निलाम किया जाएगा। 

प्रस्तावित नक्शा

आम खुली बोली निलामी स्थल पर ही लगायी जायेगी,निलामी से संबंधित शर्ते एवं विवरण नगर पालिका कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं या इस समय में अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका निकाय के ऑफिशल वेबसाइट पर visit कर सकते है। निलामी का विवरण नगरपालिका की वेबसाईट https://urban.rajasthan.gov.in/ulbkekri पर भी देखा जा सकता है। निलाम किये गये भूखण्डों पर नियमानुसार लीज जमा करानी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page