शक्तावत ने शोक संतप्त परिवार को बढ़ाया ढाढस

सावर 09 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/कार्तिक शर्मा की रिपोर्ट) केकड़ी के समीपवर्ती ग्राम पारा में हुई सड़क दुर्घटना में हेमराज कीर के पिता भुवान जी कीर उम्र करीब 80 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।केकड़ी के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने पारा पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि परिवार में अचानक आई इस विपदा से शादी वाले घर में मातम छा गया। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा को अपने चरणों में जगह देने और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।