धोखाधड़ी से बचने के लिए किया जागरूक और डाकघर में खुलवाए महिलाओं के खाते
केकड़ी 05 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आजकल पैसों को दो गुणा करने,ज्यादा ब्याज के चक्कर में के लोग कई धोखेबाज प्राइवेट कंपनियों के चंगुल में फस जाते है ये कंपनियां ज्यादा ब्याज के चक्कर में गरीब व आम लोगो के खून पसीने की कमाई को बटोर कर भाग जाती है। इनसे जागरूक करने और इनसे बचने के लिए समय समय पर सरकार और कई संगठनों द्वारा प्रयास किया जाता रहा है। केकड़ी में भी लोगो को जागरूक करने का सोमवार 05 मई को किया गया। लोगो से संपर्क कर केंद्र सरकार की स्कीम के तहत गरीब महिलाओं के पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाए गए और यह प्रयास किया गया महेश बोयत द्वारा।उन्होंने बताया की पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम महिलाओं के लिए शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है और इस स्कीम के तहत कोई भी महिला या बच्ची 2 लाख रुपये तक की राशि जमा करा सकती है। इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसमें 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
इनका कहना है: “केद्रीय भारत सरकार की इस अनूठी व जनकल्याणकारी योजना से एफ डी करवाकर अधिकतम ब्याज का फायदा लेकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है ये योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है। आज ही अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करे।” _महेश बोयत