केकड़ी में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 18 जून को

केकड़ी 04 (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला अन्धता निवारण समिति कोटा के आर्थिक सहयोग से लॉयन्स क्लब केकड़ी द्वारा आयोजित एवं डी. डी. नैत्र सेवा फाउण्डेशन कोटा के तत्वावधान में स्व. श्री हरिशचन्द जी जोशी केकड़ी की पुण्य स्मृति में( जोशी ऑडियो विजन, केकड़ी श्री दिनेश जोशी, राकेश जोशी, राघव जोशी) एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनांक: 18 जून 2023 को प्रातः-10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जा रहा है । इस शिविर में रोगियों से परामर्श एवं रोगियों की जाँच व भर्ती अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक कोटा द्वारा जाँच परामर्श किया जायेगा । मोतियाबिन्द् के ऑपरेशन व लैन्स प्रत्यारोपण ऑपरेशन निःशुल्क किए जायेंगे।
शिविर व भर्ती स्थल– लॉयन्स भवन, पोकी नाड़ी, जयपुर रोड़, केकड़ी और ऑपरेशन स्थल – डी. डी. नेत्र सेवा फाउण्डेशन, कोटा है ।