लॉर्ड तिरुपति कॉलेज केकड़ी में प्रवेश प्रक्रिया 8 जून से,आने जाने के लिए बस सुविधा फ्री देने वाला केकड़ी का एकमात्र महाविद्यालय

0

केकड़ी 01मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल)  आप एक विद्यार्थी हैं और आपने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास की है और आप अपने उज्जवल भविष्य को लेकर चिंतित है या किसी एक उच्च शिक्षण संस्थान की खोज में है तो आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है आपके अपने केकड़ी में आपके सपने को साकार करने वाला महाविद्यालय लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी है जो राज्य सरकार से स्थायी NOC.व M.D.S. यूनिवर्सिटी, अजमेर से सम्बद्धता प्राप्त लॉर्ड तिरुपति कॉलेज, केकड़ी जो कि सावर रोड़, शिव शक्ति पेट्रोल पम्प के सामने, केकड़ी , उक्त महाविद्यालय अपने स्थापना वर्ष सन 2015 से ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। 

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी अपने नवीन, वातानुकूलित,सीसीटीवी कैमरे के उक्त और खेल सुविधाओ से उक्त महाविद्यालय में सत्र 2023_2024 के लिए प्रवेश लेकर रेग्यूलर कोर्स B.A., B.Sc. डिग्री के साथ -साथ सभी कॉम्पीटिशन परीक्षाओं की आधारभूत तैयारी बिल्कुल फ्री कीजिये व उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी नींव मजबूत कीजिएँ ।

महाविधालय की विशेषताएं

1. केकड़ी जिले का एक मात्र महाविद्यालय जहाँ केकड़ी से महाविद्यालय तक छात्र-छात्राओं को बस द्वारा लाने-ले जाने की निःशुल्क सुविधा । 

2 खेल मैदान व योग्य एवं प्रशिक्षित खेल कोच द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा ।

3 छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु वर्ष भर सह-शैक्षणिक गतिविधियों व शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन ।

4 सभी प्रकार के खेल मैदान उपलब्ध।

5 सर्वश्रेष्ठ, अनुभवी, योग्य व्याख्याताओं द्वारा अध्यापन,छात्रों की संतुष्टि पर ही विषय व्याख्याताओं का चयन ।

6 प्राकृतिक व शान्तिपूर्ण वातावरण से युक्त महाविद्यालय परिसर ।

7 विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत परीक्षा केन्द्र |

8 SC,ST,OBC,MBC,BPL, के छात्र छात्राओं को नियमानुसार योग्य छात्र / छात्राओं को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा देय छात्रवृति सुविधा ।  

9 राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) उपलब्ध |

10 अपने स्थापना वर्ष से ही लगातार सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाला शहर का एक मात्र महाविद्यालय।

11डिग्री के साथ -साथ सभी कॉम्पीटिशन परीक्षाओं की आधारभूत तैयारी बिल्कुल फ्री

पाठ्यक्रम B.Sc.(बॉयोलॉजी व गणित) B A इतिहास, भूगोल, राज. विज्ञान, हिन्दी साहित्य विषय के साथ 

प्रवेश प्रारंभ अपने सुनहरे भविष्य को सजाने के लिए और इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए संपर्क करें छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए में केकड़ी शहर में इसका एक ऑफिस खोला गया है जहां जाकर आप प्रवेश संबंधी जानकारी कर सकते हैं।

सिटी ऑफिस – सागर बेट्री सर्विस के पास, बस स्टेण्ड, केकड़ी (8 जून 2023 से प्रारम्भ )

सम्पर्क सूत्र :- 3:946 1942022, 9829983131, 8875029 138, 9413949592, 9571744435

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page