राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (थानेदार) 2021 भर्ती का रिजल्ट घोषित 

0

केकड़ी 01मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2021के तहत 859 पदो पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 23 जनवरी से 29 मई तक कुल 9 चरणों में सम्पन होने के बाद परिणाम का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ ज्ञात हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 का परिणाम दिनांक गुरुवार 01 मई को घोषित कर दिया गया ।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 23 के अनुसार आयोग द्वारा सलग्न संयुक्त वरीयता सूची के अनुसार रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाता है। प्रत्येक रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक एवं वर्ग अंकित किया गया है। इनमें से स्पष्ट रूप से पात्र अभ्यर्थियों के नाम महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान, जयपुर को अभिस्तावित किये जावेगें

नोट :-

1. “P” से तात्पर्य प्रोविजनल है।

2. अभ्यर्थी रोल नं. 930147 का परिणाम माननीय न्यायालय में विचाराधीन याचिका

SBCWP No. 10069/2021 में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा।

3. अभ्यर्थी रोल नं. 350062 एवं 757699 का परिणाम माननीय न्यायालय में विचाराधीन याचिका क्रमश: DESAW No. 1162/2022 एवं DBSAW No. 1164/2022 में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा। उक्त दोनो अभ्यर्थी सम्बन्धित सेवा नियमानुसार साक्षात्कार में न्यूनतम अंक प्राप्त करने में असफल रहे है। 4. माननीय न्यायालय के आदेशानुसार निम्नलिखित 08 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है।उक्त परिणाम माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में विचाराधीन DBSAW No. 156/2023 शंकर लाल बनाम राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page