अनावश्यक लगे बिजली के खंभे के गिरने की आशंका से आमजन चिंतित 181नंबर पर की शिकायत
- आम जनता की चिंता के शीघ्र निस्तारण की दरकार
बघेरा 29 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पिछले दिनों आंधी, तूफान, अंधड़ और बारिश के कारण कहीं पेड़ टूटने.. कहीं बिजली के खंभे गिरने और कहीं पर टावर टूटकर गिरने की खबरें तो कहीं जनहानि की खबरें देखने को सुनने को मिल रही है।
झुके खंभे कों लेकर आमजन चिंतित:इसी प्रकार की खबरों के बीच केकड़ी के समीपवर्ती। बघेरा कस्बे में भी एक बिजली के खंभे को लेकर आमजन परेशान है । ज्ञात हो कि बघेरा में आजाद चौक पर पानी की टंकी के पास एक बिजली का खंभ पिछले चार-पांच वर्षों से बिना बिजली के तारों के एक लावारिस खंबे की तरह खड़ा है मानो विभाग ने इसे यहां पर शोभा बढ़ाने के लिए लगाकर भुला दिया हो.. ।
अनहोनी की आशंका: पिछले दिनों चल रहे आंधी तूफान से यह है बिजली का खंबा काफी झुक गया है और गिरने का अंदेशा बना रहता है जहां पर यह खंबा लगा है वहीं पर आम रास्ता है सब्जी मंडी लगती है और वही पास ही भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है जहां दिनभर लोगों का आवागमन बना रहता है लोगो की हमेशा ही भीड़ रहती है । इस खंबे के झुक जाने के कारण अंदेशा बना रहता है कि समय रहते इस कंपनी को नहीं हटाया गया तो कही कोई दुर्घटना ना हो जाए किसी बड़ी जनहानि न देखनी पड़े।
लम्बे समय से खड़ा है लावारिश की तरह :ज्ञात हो कि बिजली विभाग ने करीब चार पांच वर्षों पूर्व इस खंबे को लगाया था लेकिन बड़े अचरज की बात तो यह है कि इस खंबे में ना तो कोई लाइट का कनेक्शन है और ना किसी प्रकार के तार इससे जुड़े हुए हैं केवल एक स्तंभ की तरह अकेला ही खड़ा है जहा इसकी कोई उपयोगिता है और नहीं कोई आवश्यकता ।
शिकायत पोर्टल पर की शिकायत: इस खंभे के संबध में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत नंबर 181पर कॉल किया तो इस समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन मिला।