रामध्वनी के भव्य आयोजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति
सांपला/केकड़ी 28मई ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/सुरेश वैष्णव) सांपला स्थित श्री केशव गोपाल गौशाला मे चल रही कथा के आज अन्तिम दिन कथावाचक अवधेश दास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण और मित्र सुदामा चरित की मित्रता का संवाद का वर्णन करते हुए बताया सुदामा की पत्नी सुशीला के बार बार कहने पर अपने बाल सखा से मिलने बार बार कहकर द्वारिका तीन मुठ्ठी चावल देकर भेजा। सुदामा को बाल सखा भगवान श्री कृष्ण से मिलने जाते समय रास्ते में अनेक परेशानी आई। द्वारकाधीश के द्वारपालों सुदामा को दरवाजे पर ही रोक दिया । सुदामा के बार बार निवेदन करने पर द्वारपालों ने भगवान को बताया सूचना मिलते ही श्री कृष्ण राजगद्दी से उठकर नंगे पांव दौड़े चले आए। भगवान श्री कृष्ण के अचानक नंगे पांव दौड़े चले जाने पर रुकमणी सही सभी रानियां भौचक्की रह गई। कथा के अन्त पूरी कथा के प्रसंग संक्षिप्त सुनाया।सुबह हवन पूजन से शान्ति समृद्धि यज्ञ किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद अनेक गांवों से रामधुनी में सैकड़ों लोग भगवान के भजन कीर्तन करते हुए गोशाला पहुंचे।
कार्यक्रम के अन्त में पूर्णाहुति आयोजित किया गया। इससे पावन अवसर पर जगनारायण सिंह राठौड़ ने संत सेवा आश्रम में 20X 20 का एक हॉल निर्माण हेतु 21000 रूपये भागवत कथा में सप्रेम भेंट किए। इस दौरान भामाशाह जगनारायण सिंह राठौड़ व समाजसेवी अर्जुन सिंह राठौड़ का व्यास पीठ पर विराजमान सन्त श्री अवधेश दास जी महाराज ने किया।
कार्यक्रम में रुक्मणि – श्री कृष्ण, सुदामा की आकर्षक झांकियां सजाई गई। जिस पर सैकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो जेसे कई भजनों की प्रस्तुतियों पर भक्त खूब नाचे और झूमे नज़र आएं।