मौसम ने ली अंगड़ाई विभाग ने अंधड़ तेज बारिश की प्रबल संभावना जताई
केकड़ी 28 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मौसम की तरह तुम बदल ना जाना एक गाना तो आपने सुना ही होगा.. मौसम है कभी भी बदल सकता है पिछले कुछ दिनों से देश प्रदेश में देखा जा रहा है कहीं आंधी तूफान, तो कहीं ओलावृष्टि कभी कड़ाके की गर्मी और धूप लगातार बदल रहे ।
मौसम ने ली अंगड़ाई: पिछले दिनों लगातार बदल रहे मौसम आंधी तूफान से होने वाले नुकसान से बचने के लिए मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सबको चेताया है कि इस दौरान सावधानी बरतें ।
आगमी दो दिन रहेगा दौर:मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में आगामी 36 घंटे यानी 28 और 29 मई को भारी बारिश और भीषण तुफान की संभावना है व्यक्त की है।विषय: राज्य में 28 – 29 मई तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़ व बारिश अलर्ट।आंधी बारिश की गतिविधियां 30-31 मई को भी कही कही जारी रहने की संभावना है।
तेज हवा / ओलों से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। तेज हवाओं / अंधड़ के कारण कमजोर संरचनाओं को नुकसानहो सकता है। कच्चे घरों / दीवारों और झोपड़ियों को क्षति हो सकती है। हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, सोलर पैनल, बिजली की लाइनों, खंभो, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है।
सावधानी जरूरी: भीषण तुफान को देखते हुए सावधानी बरतनी की आवश्यकता है ।तेज हवा / ओलों से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। तेज हवाओं / अंधड़ के कारण कमजोर संरचनाओं को नुकसानहो सकता है। कच्चे घरों / दीवारों और झोपड़ियों को क्षति हो सकती है। हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, सोलर पैनल, बिजली की लाइनों, खंभो, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है।
पशुओं को पहले से सुरक्षित जगह पर रखें कोई भी व्यक्ति तुफान के दौरान वाहन नहीं चलावे, तुफान के दौरान पेड़ पोधों और बिजली के पोल से दूर रहे । तूफान में भारी बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाएं जारी रहेगी।
इन जिलों में हो सकता है ज्यादा प्रभाव :तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले जोधपुर,नागौर,बीकानेर,सीकर श्रीगंगानगर,जयपुर और अजमेर इन जिलों में भारी से बहुत भारी तूफान आने की संभावना तूफान और बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक लगातार रुक रुक कर जारी रहेगा !!